रायपुर. प्रदेश के किसानों को धान का बाकी भुगतान जल्द किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेंगलुरु से लौटकर 23 फरवरी को इसकी घोषणा कर सकते हैं. समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को प्रति क्विंटल 670 रूपये की दर से 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया जायेगा.
राज्य सरकार द्वारा 1 दिसंबर से 20 फरवरी तक प्रदेश के 18 लाख 45 हजार किसानों से कुल 82 लाख 80 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी गई है. इसके लिए किसानों को 1815 आैर 1835 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से कुल 15 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. चूंकि राज्य सरकार ने किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 25 सौ रुपए देने की घोषणा की है.
इसलिए सरकार ने लगभग 670 रुपए प्रतिक्विंटल अंतर का राशि का भुगतान के लिए मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन भी किया था. कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में गठित कमेटी में वनमंत्री मोहम्मद अकबर आैर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी शामिल हैं.