रायपुर. रायपुर वीआईपी रोड में बीती रात दो कारों में टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों कार में सवार 5 लोग घायल हो गए हैं जिसमें एक महिला शामिल है. तेलीबांधा पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
बीती रात लगभग 1 बजे एयरपोर्ट वीआईपी रोड पर स्थित माना 4 बटालियन के गेट के पास दो कार आमने सामने टकरा गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. एक कार में महासमुंद के 4 लोग सवार थे जिसमें एक युवती शामिल है. दूसरी कार में 2 लोग सवार थे.
दोनों कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वे कहां के हैं अभी तक पता नहीं चल पाया है. एक कार का ड्राइवर हादसे के बाद मौका पाकर फरार हो गया. बताया जाता है कि कार चालक शराब के नशे में थे. तेलीबांधा पुलिस मामले की जांच कर रही है.