नमस्ते ट्रंप: मोटेरा स्टेडियम पहुंचे ट्रंप-मोदी, थोड़ी देर में करेंगे संबोधित
ट्रंप करीब एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे
अहमदाबाद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया है. साबरमती आश्रम से ट्रंप का काफिला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंच चुका है. ट्रंप, पीएम मोदी के साथ अब से थोड़ी देर में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में ट्रंप करीब एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे.यह कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी!’ कार्यक्रम की तर्ज पर आधारित है, जो पिछले साल सितंबर में अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित हुआ था.
Namaste Trump 2020 LIVE Updates:
– अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं. अब से थोड़ी देर में वह नमस्ते ट्रंप को संबोधित करेंगे.
– पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का काफिला फिलहाल साबरमती आश्रम से मोटेरा स्टेडियम के लिए निकल चुका है. बस कुछ दी देर में उनका काफिला मोटेरा पहुंचने वाला है.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना हो चुके है, अब से थोड़ी देर में वह स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.