अहमदाबाद में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी का रोड शो शुरू, शहर में गजब का नजारा
अहमदाबाद पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, PM मोदी ने गले मिलकर किया स्वागत
अहमदाबाद. दुनिया के सबसे प्राचीन लोकतंत्र और ताकतवर देश के प्रमुख डोनाल्ड ट्रंप आज दुनिया के सबसे लोकतंत्र वाले देश भारत पहुंच रहे हैं. अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद से करेंगे, यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे. बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये पहला दौरा है ऐसे में भारत में उनके स्वागत के लिए काफी तैयारियां की गई हैं.
उनके स्वागत के लिए पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक भव्य नजारा है. डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ…
– विमान से कार तक आने के दौरान रोड कार्पेट के दोनों तरफ तरह-तरह का नृत्य पेश किया गया. डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार इस स्वागत से अभिभूत नजर आया.
– विमान से डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी उतरीं. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को गले लगाकर स्वागत किया. रेड कार्पेट से वो सभी कार तक पहुंचे.
– पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से पहले उनकी बेटी इवांका और दामाद से हाथ मिलाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.