आंध्र प्रदेश में फिर से एक मासूम हैवानियत का शिकार हुई है. वेटनरी डॉक्टर के रेप और मर्डर के बाद राज्य में दिशा कानून लागू किया गया, लेकिन लगता है कि दरिंदों को किसी भी कानून का कोई भय नहीं है.
दो दिन पहले चित्तूर जिले में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई थी. अब कृष्णा जिले के नुजीवीडू में बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है.
नुजीवीडू स्थित IIT के पास के इलाके में एक मासूम बच्ची अपने घर के बाहर पिता के लौटने का इंतजार कर रही थी. रात काफी हो चुकी थी और वह घर के बाहर बैठे पिता की राह देख रही थी. इसी बीच साइकिल पर सवार एक अनजान व्यक्ति वहां पहुंचा. वह बच्ची को पिता से मिलाने की बात कह कर उसे बहला फुसला कर अपनी साइकिल पर बिठा कर ले गया.
वह बच्ची को IIT के पीछे सुनसान जगह पर ले गया जहां पर आरोपी ने मासूम के साथ रेप किया. इसके बाद वह बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया, जिसके बाद मासूम बच्ची दर्द से रोते हुए सड़क तक जा पहुंची.
इसी बीच इलाके में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की गाड़ी वहां से गुजरी. गाड़ी में मौजूद इंसपेक्टर ने रोती हुई मासूम को देखकर गाड़ी रोकी. उन्होंने देखा कि मासूम को बहुत ब्लीडिंग हो रही थी. पुलिस उसे तुरंत अस्पताल ले गई, जहां पर बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हुई.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट में गई है. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला, जिसमें आरोपी मासूम को अपने साथ साइकिल पर बिठाकर ले जाता दिखाई दिया.