रायपुर। बलरामपुर ज़िले के टांगरमहरी में बालिका से गैंगरेप और प्रकरण में पुलिस की लापरवाही का आरोप विधायक बृहस्पति सिंह ने लगाते हुए मसले को उठाया। मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी इस प्रकरण में पुलिस की भूमिका को प्रश्नांकित कर दिया।
“इस मामले में लापरवाही के दोषी बताए गए सभी सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाता है.. “
CM भूपेश बघेल ने आगे कहा: “अगर इसमें गुनाह बर्खास्त करने लायक़ होगा तो बर्खास्त भी किया जाएगा”
बलरामपुर टांगरमहरी में दो बालिकाओं के अपहरण की कोशिश हुई थी, एक किशोरी बच निकली जबकि एक अन्य के साथ गैंगरेप हुआ था। मसले में विधायक बृहस्पति सिंह ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था। जिसके बाद बलरामपुर टीआई को लाईन अटैच कर दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऐलान के बाद TI उमेश बघेल,अखिलेश सिंह,के पी सिंह,जोहान, सुधीर,अजय और शशि तिर्की तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं।