सुपरहिट तमिल फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है। अब यह खबर फाइनल हो गई है और इसके साथ ही फिल्म में लीड रोल में कौन है इसका भी ऐलान कर दिया गया है। फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक में सुपरस्टार अजय देवगन लीड रोल में नजर आने वाले है।
सुपरस्टार अजय देवगन ने अपनी नेक्स्ट फिल्म की अनाउंसमेंट शुक्रवार को कर दी है। अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी नेक्स्ट फिल्म जानकारी दी, साथ ही अजय ने फिल्म के रिलीज डेट भी बताई।
अजय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हा मैं तमिल फिल्म कैथी के हिन्दी रीमेक में काम कर रहा हूँ। 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी।’
वही ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इसे कन्फर्म किया है। उन्होंने लिखा, ‘इट्स ऑफीशियल: अजय देवगन तमिल फिल्म कैथी के हिन्दी रीमेक में लीड रोल में नजर आएंगे…….. रिलीज डेट 12फरवरी 2021…….प्रोड्यूज्ड बाई अजय देवगन फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स।’
2019 में तमिल में रिलीज हुई फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। जिसका डायरेक्शन लोकेश कनकराज ने किया था। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया गया था और फिल्म सुपरहिट हुई थी।
फिलहाल बात करें अगर हिन्दी रीमेक की तो फिल्म के डायरेक्टर और बाकी स्टारकास्ट का नाम सामने नहीं आया है। फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स, रिलांयस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म 12 फरवरी 2021 में रिलीज होगी।