रायपुर: प्रश्नकाल में आज दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के नियमितिकरण का मुद्दा गूंजा। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने समाज कल्याण विभाग में अनियमित कर्मचारी के नियमितिकरण का मुद्दा उठाया। अजीत जोगी ने कहा कि घोषणा पत्र में इस बात का जिक्र किया गया था कि दैनिक वेतनभोगी, संविदाकर्मियों को नियमित किया जायेगा। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई निर्देश नहीं आया। सरकार कब तक इनके नियमितिकरण को लेकर क्या किया है।
जवाब में समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि – सरकार के पास ये प्रक्रिया विचाराधीन है। अजीत जोगी ने पूरक सवाल पूछते हुए कहा कि – विचार ही करेंगे या कब तक विचार करती रहेंगी। समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि – ये सिर्फ उनके विभाग का मसला नहीं है, सभी विभागों का है, इसलिए समय सीमा बता पाना संभव नहीं है। अजीत जोगी ने कहा कि – आपने घोषणा पत्र बनाने वक्त विचार तो किया होगा, लेकिन अब समय सीमा नहीं बता रही है।