रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साल 2020-21 के लिए बजट पेश कर रहे हैं.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए पिटारे से क्या कुछ निकलेगा, इस पर पूरे प्रदेश की नजर लगी हुई है.
सदन में आज प्रश्नकाल में भी काफी महत्वपूर्ण सवाल लगे हैं, जिसका जवाब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री, आवास पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर देंगे. बजट प्रस्तुत करने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देंगे. वहीं मोहम्मद अकबर और पीएचई मंत्री रुद्र गुरू के भी विभागों के खूब सवाल लगे हैं.
सरगुजा में हवाई सेवा शुरू करने के अलावे, वनों की अवैध कटाई, स्वच्छ पेयजल के अलावे विद्युत कंपनियों, शासकीय अधिकवक्ताओं के खाली पड़े पद, बाघों की संख्या को लेकर भी सवाल पूछे गये हैं. वन और वन्य जीवों से भी जुड़े कई सवाल आज प्रश्नकाल में उठाये जा सकतेहैं. हाथियों को रेडियो कॉलर लगाने, कैंपा मद के तहत कराये जा रहे कार्य, वन विभाग के निविदाओं में भंडार क्रय नियमों के पालन करने के मुद्दे को लेकर भी आज वन मंत्री से सवाल पूछा जायेगा.