रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज और तकनीकि शिक्षा संस्थान बंद रहेंगी. इसके साथ ही इंजीनियरिंग महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक संस्थान, फार्मेसी संस्थान भी बंद रहेंगे. सभी शासकीय और निजी क्षेत्रों में प्रशिक्षण का काम भी 31 मार्च तक बंद रहेगा.
डीपीआई जितेंद्र शुक्ला द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी. परीक्षाएं अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार आयोजित की जाएंगी.