रायपुर: राजधानी रायपुर AIIMS के प्रबंधन ने ट्वीट कर बताया कि प्रदेश में 5 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. नए मरीजों में एक कोरबा जिले से एवं अन्य 4 मरीज राजनादंगांव जिले से है. संक्रमित मरीजों की अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.
इसके साथ राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 41 सक्रिय मरीज हैं. अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 हो गयी है. राज्य में 59 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गये है.