
रायपुर. स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि आज मंगलवार रात मुंगेली जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जो प्रवासी मजदूर है और दूसरे राज्य से आया था.
इससे पूर्व मेडिकल बुलेटिन में मंगलवार शाम को जिला राजनांदगांव में 4 एवं जिला कोरबा से 1 पॉजिटिव मरीज होने की जानकारी दी गई थी. इसके अंतर्गत राजनांदगांव जिले में मिले 4 धनात्मक मरीजों को मेडिकल काॅलेज राजनांदगांव एवं कोरबा जिले में मिले 1 धनात्मक मरीज को कोविड अस्पताल बिलासपुर में भर्ती की प्रक्रिया जारी है. मुंगेली में मिला पॉजिटिव मरीज अभी क्वारेंटीन सेंटर में ही है. उसे अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.
इसके साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव कुल 42 सक्रिय मरीज हो गए हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 101 तक पहुंच गयी है. राज्य में 59 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गये है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 39010 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक के 36586 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 2324 की जांच जारी है. आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 2026 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 41 सक्रिय मरीज हैं. एम्स रायपुर में 20 मरीज, कोविड अस्पताल माना रायपुर में 6 मरीज, कोविड अस्पताल बिलासपुर में 5 मरीज, मेडिकल काॅलेज अस्पताल अंबिकापुर में 3 एवं मेडिकल काॅलेज रायगढ़ में 2 मरीज भर्ती है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि राज्य में जिला कोरिया में 1, सरगुजा में 1, जांजगीर में 4, राजिम गरियाबंद में 1, बलौदाबाजार में 3, बालोद में 6 एवं रायगढ़ में 2 कन्टेनमेन जोन बनाकर घर-घर भ्रमण कर सघन जांच खोज अभियान चलाया जा रहा है. वर्तमान में 40952 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं.