रायपुर. राजधानी रायपुर स्थित एम्स अस्पताल प्रबंधन ने ट्वीट कर बताया कि छत्तीसगढ़ में 35 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. संक्रमित मरीजों में जिले जशपुर से 17, राजनांदगांव से 6, राजधानी रायपुर से 3 और कबीरधाम से 4 शामिल हैं.
इससे पूर्व आज किए गये ट्वीट में एम्स प्रबंधन ने बताया था कि रायपुर से 3 एवं महासमुंद जिले से 2 करोना संक्रमित मरीज मिले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसागरपारा, गणपत स्टील बिरगांव और देवपुरी से एक—एक मरीज मिले हैं, जिसमें देवपुरी निवासी एक निजी चैनल के पत्रकार की नाबालिग 15 वर्षीय बेटी संक्रमित पाई गई हैं.
जबकि रायपुर के मध्य और सबसे घना इलाका रामसागर पारा में एक 25 वर्षीय लड़की और एक उरला के निजी फैक्ट्री में काम करने वाला एक युवक भी पॉजिटिव मिला है. महासमुंद में मिले मरीजों में एक 27वर्षीय महिला है और एक अन्य 32 वर्षीय युवक है.