खास खबर
मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार कल, 25 मंत्री शपथ लेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिह भोपाल पहुँच गए हैं
भोपाल: मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल मंडल (Madhya Pradesh cabinet) का कल विस्तार होगा। राज्यपाल आज भोपाल पहुँच रही हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिह (Chief Minister Shivraj Singh) भोपाल पहुँच गए हैं और आज केबिनेट की बैठक भी हैं।
कल रात मुख्यमंत्री, नरेंद्र सिह तोमर, बी डी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा के बीच गहन विचार विमर्श भी हुआ समय समय पर सिंधिया से भी उनकी राय जानी गयी।
नरेंद्र सिह तोमर और नरोतम मिश्रा रात को दिल्ली ही रुक गए थै वो सूची पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमित शाह से मोहर लगवा कर शाम तक भोपाल पहुँच जाएँगे और कल शपथ विधी होगी।