Vitamin D : इन चीजों को खाने से नहीं होगा विटामिन डी की कमी
इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए भी विटामिन डी की जरूरत होती है.

हमेशा देखा गया है कि लोग विटामिन डी(Vitamin D)को सिर्फ हड्डियों के लिए ही जरूरी मानते है, पर ऐसा नहीं है. हड्डियों की मजबूती के साथ ही इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए भी विटामिन डी की जरूरत होती है. विटामिन डी (Vitamin D) का सबसे जरूरी काम ये है कि ये दूसरे विटामिन को भी सक्रिय करने का काम करता है. इसके अलावा लवणों को भी एक्टिव करता है.
विटामिन डी के फायदे
विटामिन डी (Vitamin D) की कमी होने पर हड्डियां मुलायम और कमजोर हो जाती हैं जिससे इनके टूटने की आशंका बढ़ जाती है. विटामिन डी की कमी से एनर्जी लेवल पर बुरा असर पड़ता है. अगर आपके शरीर में भी विटामिन डी की कमी है तो ये हैं वो पांच माध्यम जिनसे आप विटामिन डी की कमी को पूरा कर सकते हैं.
हमारी सेहत के लिए विटामिन डी (Vitamin D) फायदेमंद होता है. ये स्किन को यूवी किरणों से सुरक्षित रखने का काम करता है. सूर्य की रोशनी विटामिन डी (Vitamin D) का सबसे अच्छा स्त्रोत है. लेकिन दोपहर की धूप नहीं, सुबह की धूप फायदेमंद होती है. इससे चर्म रोग होने का खतरा भी कम हो जाता है.
सॉल्मन और टुना फिश खाने से भी विटामिन डी (Vitamin D) की कमी पूरी हो जाती है. अगर आपको मछली खाना पसंद नहीं है तो आप अंडे को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं. इससे भी विटामिन डी की कमी नहीं होती है.
डेयरी प्रोडक्ट्स से भी विटामिन डी (Vitamin D) की कमी पूरी हो जाती है. अपनी डाइट में दूध को शामिल करके भी आप विटामिन डी की कमी को पूरा कर सकते हैं.
कॉड लिवर में भी विटामिन डी (Vitamin D) भरपूर मात्रा होता है. इससे हड्डियों की कमजोरी दूर होती है.
विटामिन डी (Vitamin D) की कमी होने पर गाजर खाना भी फायदेमंद होता है. गाजर खाने से बेहतर होगा कि आप गाजर का जूस पिएं.