देश
बड़ी खबर :आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 20 लोगों की मौत, मचा हड़कंप
आज हुई घटना में सबसे अधिक राजधानी पटना के लोगों की मौत हुई है

बिहार: प्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों कुदरत का कहर जारी है। गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 20 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि कुछ दिन पहले ही ऐसी ही आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि आज हुई घटना में सबसे अधिक राजधानी पटना के लोगों की मौत हुई है, यहां 6 लोगों की सांसें थम गई है।
मिली जनाकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी पटना से 6, पूर्वी चंपारण से 3, समस्तीपुर में तीन, शिवहर में दो, कटिहार में 2, मधेपुरा में दो और पूर्णिया व पश्चिमी चंपारण में एक-एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले अधिकतर लोग खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ है।