म्यांमार में भारी बारिश की वजह से खदान धंसी, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
मलबे की चपेट में आने से सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए थे

नई दिल्ली: म्यांमार में खदान धंसने से एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में कई लोगों की मौत की खबर सामने आई है. खबरों की माने तो म्यांमार में जेड माइन में भूस्खलन की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. उत्तरी म्यांमार में भूस्खलन के बाद कम से कम 100 जेड खनिकों के शवों को गुरुवार को भूस्खलन के बाद बाहर निकाला गया.
बचाव कार्य में बारिश बनी बाधा:
जानकारी के मुताबिक अभी और शव कीचड़ में फंसे हुए हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. इस इलाके में गत एक हफ्ते से तेज बारिश हो रही है जिससे बचाव कार्य में भी परेशानी आ रही है. आपको बता दें कि जेड की इन खदानों में पहले भी भूस्खलन से कई लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने लोगों को मलबे के एक ढेर पर देखा जो ढहने के कगार पर था.
पहाड़ी से मलबा गिरने पर हुआ हादसा:
कुछ ही देर बाद पहाड़ी से पूरा मलबा नीचे गिर गया. जिसकी चपेट में आने से 100 से अधिक लोग मारे गए. गौरतलब है कि म्यांमार में एक वर्ष पहले भी ऐसा हादसा हो चुका है. जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि मलबे की चपेट में आने से सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए थे.