PMC Recruitment 2020: फिजिशियन, मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य पदों पर निकली नौकरियां
जल्द ऐसे करें आवेदन

PMC Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबर सामने आई है दरअसल पुणे पुणे नगर निगम (PMC) ने फिजिशियन, इंटेंसिविस्ट, आईसीयू फिजिशियन, पेडियाट्रीशियन, एनेस्थेटिस्ट, रेजिडेंट्स पीडियाट्रिशियन, मेडिकल ऑफिसर, रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती लिए नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और 06 जुलाई और 08 जुलाई 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
आवेदन से जुड़ी मुख्य तारीखें (Important dates)
– इंटरव्यू की तारीख – 6 और 8 जुलाई 2020
पदों का विवरण (description of posts)
– कुल पद – 635
– फिजिशियन – 20
– इंटेंसिविस्ट – 10
-आईसीयू फिजिशियन – 10
– पेडियाट्रीशियन – 10
– एनेस्थेटिस्ट – 20
– रेसिडेंट्स पेडियाट्रीशियन – 10
– मेडिकल ऑफिसर – 190
– रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर – 100
– डेंटिस्ट – 40
– फार्मासिस्ट – 25
स्टाफ नर्स – 200
योग्यता (eligibility)
– विभिन्न पदों के लिए अलग अलग योग्यता रखी गई है। – अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़े।
आवेदन शुल्क (application fees)
– इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नही लिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया (selection process)
– इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एक इंटरव्यू के आधार पर होगा।
कैसे करे आवेदन (how to apply)
– इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नोटिफिकेशन में दिये गए पते पर मेल करना होगा।