छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में आज से बसों का संचालन शुरू, सिर्फ 10 फीसदी बसे चलेंगी
रायगढ़ में सोमवार से होगी सेवा की शुरुआत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से बस सेवा फिर से बहाल हो गई हैं। तीन महीने बाद बसों का संचालन किया जा रहा है। आज से सिर्फ 10% बसों का ही संचालन किया जाएगा। यात्रियों के बढ़ने पर बढ़ाई जाएंगी बसों की संख्या।
कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक बसों का संचालन किया जा रहा है। बस सेवा शुरू करने के पहले बसों को सेनेटाइजेशन किया गया।पिछले महीने सरकार ने बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए थे।
वहीं रायगढ़ में आज से बसें नहीं चलेंगी। रायगढ़ में सोमवार से बसों का संचालन शुरु होगा। बस ऑपरेटर्स के पास स्टाफ की कमी बताई जा रही है।