देश
यूपी : मोदीनगर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 महिलाओं समेत 7 की दर्दनाक मौत
दमकल और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर हैं।
उत्तर प्रदेश के मोदीनगर थाना क्षेत्र के बखरवा गांव स्थित मोमबत्ती की फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई। इस हादसे में 6 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है। अग्निकांड में चार लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। वहां उनकी हालत गंभी है।
दमकल और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। इसके साथ ही जांच के आदेश दे दिेए गए हैं। आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। सूत्रों के मुताबित मोम की वजह से आग और भी ज्यादा विकराल रुप लेती गई।