दंतेवाड़ा। किरंदूल थाना के गुमियापाल ने नक्सलियों ने सोमवार रात को एक आरक्षक के माता-पिता को अगवा कर लिया है।
आरक्षक अजय तेलाम किरंदूल थाने में हैं पदस्थ, देर रात नक्सली ने तेलाम के घर पर दस्तक दी
आरक्षक अजय तेलाम के बारे में पूछताछ करने के बाद उनके माता-पिता को अगवा कर लिया है।
पुलिस इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही हैं।