मनोरंजन
अक्षय और रणवीर के बाद अब वरुण धवन की यह फिल्म बड़े पर्दे पर होगी रिलीज
पिछले लंबे से समय सिनेमाघर बंद होने की वजह से कई फिल्मों की रिलीज टल गई तो कई फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया।
नई दिल्ली। महामारी कोरोना वायरससे पूरे देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ चुकि है। वहीं लॉक डाउन होने के कारण कामकाज करीब 3 महीने से बंद रहा जिस वजह से हर इंडस्ट्री को नुकसान सहना पड़ रहा है। वहीं हिंदी सिनेमा भी इसका गहरा झटका लगा है। पिछले लंबे से समय सिनेमाघर बंद होने की वजह से कई फिल्मों की रिलीज टल गई तो कई फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया।
वरुण धवन की ‘कुली नंबर 1’ बड़े पर्दे पर होगी रिलीज
लेकिन अब फिल्म प्रमियों को निराश होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि अब वह बहुत जल्द थिएटर्स में जाकर फिल्में देख सकते हैं। जी हां, जहां एक तरफ लगातार बॉलीवुड फिल्मों को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है तो वहीं अब वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नंबर 1’को बड़े पर्दे पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक फिल्म के मेकर्स पिछले लंबे समय से रिलीज को लेकर चर्चा कर रहे हैं। ऐसे में सभी का मानना है कि डेविड धवन की इस 45वीं निर्देशित फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होनी चाहिए। बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है और अब इसे अगले साल 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
अक्षय और रणवीर की फिल्में देंगी दस्तक
वहीं इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’और रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ भी अब थिएटर्स में रिलीज होगी। जाएगा। जी हां, दीवाली के खास मौके पर ‘सूर्यवंशी’ को रिलीज किया जाएगा और क्रिसमस पर ’83’ रिलीज होगी।