कबीरधाम राइस मिल व्यवसाई मुन्ना अग्रवाल से 70 लाख की लूट, कट्टे की नोक पर रकम ले उड़े लुटेरे पांडातराई थाने के जंगलपुर के पास अज्ञात लूटेरों ने कट्टे की नोंक पर छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सुबह राइस मिलर से 70 लाख रुपए की लूट की वारदात का अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी शुरू कर दी है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
लुटेरों ने दोनों कर्मचारियों के आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उनसे नोटों से भरा बैग छीन लिया. जब तक दोनों कर्मचारी संभलते तब तक आरोपी बाइक में सवार होकर फरार हो गए. कवर्धा एएसपी अनिल सोनी ने 70 लाख रुपए लूट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लूट की वारादात आज सुबह 10 बजे के आस-पास की है.
राइस मिल के दो कर्मचारी स्कूटी में 70 लाख रुपए लेकर जा रहे थे इसी बीच पांडातराई और कुंडा थाने के बीच जंगलपुर के पास बाइक सवारों लुटेरों ने उनसे बैग छीन लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूट की घटना को दो लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. वे बाइक में सवार होकर राइस मिल के कर्मचारियों का पीछा कर रहे थे. फिलहाल लूट के शिकार पीडि़तों को कुंडा थाना ले जाया गया है. जहां उनसे लुटेरों के हुलिया और वारदात के बारे में पूरी जानकारी ली जा रही है.
इधर पुलिस ने जिला मुख्यालय सहित सीमाओं में अलर्ट जारी करते हुए नाकेबंदी कर दी है. कवर्धा के अलावा सीमावर्ती अन्य जिलों की पुलिस को भी अलर्ट करते हुए घटना की जानकारी दी गई है ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके.