नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट तारीख को लेकर एक फेक अधिसूचना जारी हो रही है। इस अधिसूचना में बताया जा रहा है कि सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे 13 जुलाई व 11 जुलाई को जारी होंगे।
यह अधिसूचना फेक है। सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों को लेकर इस तरह की कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की है। न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ के मुताबिक, वायरल हो रही ये अधिसूचना गलत है।
सोशल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर एक फेक नोटिस शेयर किया जा रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि 10वीं क्लास का रिजल्ट 11 जुलाई और 12वीं क्लास का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया जाएगा।
बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। जैसे-जैसे 15 जुलाई करीब आ रही है लाखों स्टूडेंट्स की नजरें रिजल्ट पर टिकी हैं। स्टूडेंट्स ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट किस दिन जारी किया जाएगा। कुछ स्टूडेंट्स सोशल मीडिया के जरिए HRD मंत्री से भी रिजल्ट जारी होने की तारीख के बारे में पूछ रहे हैं।