नई दिल्ली। कोविड संक्रमण से मृत मरीजों के शव की अदला-बदली के मामले में एम्स ट्रॉमा सेंटर के दो कर्मचारियों पर गाज गिरी है। मामले की जानकारी मिलते ही एम्स प्रशासन सकते में आ गया। आनन-फानन में प्रशासन ने इस मामले की जानकारी हासिल की और तत्काल प्रभाव से 2 कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में जहां ट्रामा सेंटर के एक प्रोजेक्ट कर्मचारी को टर्मिनेट किया गया है। वहीं एक मेडिकल लैब कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। केवल इतना ही नहीं एम्स प्रशासन ने इस मामले की विस्तृत जांच के लिए एक आंतरिक कमेटी भी गठित की है। जिसकी अगुवाई ट्रामा सेंटर एचओडी करेंगे।
पीड़ित परिवार ने लगाए एम्स पर गंभीर आरोप
वहीं इस जांच में ट्रामा सेंटर के दो अन्य डॉक्टरों को भी शामिल किया गया है। यहां बता दें कि कोविड मरीजों के शव की अदला-बदली के मामले से संबंधित खबर नवोदय टाइम्स ने 8 जुलाई के अंक में ‘टैग बदला तो बदल दिए गए कोविड मृतकों के शव’ शीर्षक से प्रकाशित की थी। शव बदलने के मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने एम्स पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
AIIMS ने बताया सिस्टम की चूक
परिवार का आरोप है कि जब इस मामले में उन्होंने एम्स प्रशासन से बात करनी चाही तो मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और बाउंसर ने बकायदा उन्हें धमकाने का प्रयास किया। जिसके बाद परेशान परिवार ने स्थानीय पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दी। शिकायत में एम्स प्रशासन द्वारा बरती गई लापरवाही का जिक्र किया गया है। संबंधित मामले में एम्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह सिस्टम की एक चूक है और आगे से ऐसी कोई चून न हो इस दिशा में प्रयास किया जाएगा।