CBSE 12th Result: CBSE ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। लखनऊ की बेटी दिव्यांशी जैन ने राजधानी का मान देश भर में बढ़ाया है। 12वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल करके देश में टॉप किया है।
दिव्यांशी ने इतिहास, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, अर्थशास्त्र और इंश्योरेंस जैसे विषयों में शत प्रतिशत अंक पाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया है। दिव्यांशी जैन नवयुग रेडिएंस पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। उनके पिता राजेश प्रकाश जैन की गणेशगंज में दुकान है।
यह है दिव्यांशी की रिपोर्ट कार्ड
अंग्रेजी 100
संस्कृत 100
भूगोल 100
अर्थशास्त्र 100
इंश्योरेंस 100
इतिहास 100
इन होनहारों ने बढ़ाया राजधानी का मान:
रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र यश अग्रहरी ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
इसी स्कूल की श्रेया को भी 97.8 प्रतिशत अंक मिले हैं।
आरएलबी के रितिक वर्मा ने 97.6 प्रतिशत और आस्था त्रिपाठी व समीन ने 97.4 प्रतिशत अंक पाए हैं।
लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के छात्र देव सिंह को 97 प्रतिशत और हर्ष कुमार गुप्ता को 96 प्रतिशत अंक पाकर परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
अवध कॉलिजिएट की छात्रा खुशी ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।