अमेरिका (America) के सैन डिएगो में नौसैन्य अड्डे पर बड़ा हादसा हो गया. अमेरिकी नौसैन्य अड्डे पर एक पोत में विस्फोट के बाद आग लग गई. इस घटना में 21 लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं. जिनमें 17 सैनिकों के अलावा 4 आम नागरिक शामिल हैं. ‘अमेरिका पैसिफिक फ्लीट’ में ‘नेवल सरफेस फोर्स’ के प्रवक्ता माइक रैने ने इस घटना की पुष्टि की है.
‘नेवल सरफेस फोर्स’ के प्रवक्ता माइक रैने ने बताया कि ‘यूएसएस बोनहोम्मे रिचर्ड’ में रविवार सुबह 9 बजे से पहले आग लगी. रैने ने संक्षिप्त बयान में बताया कि झुलसे 17 नौसैनिकों चार आम नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी जान को कोई खतरा नहीं है.
उन्होंने कहा कि नौसैन्य अड्डे पर इस हादसे के वक्त पोत में करीब 160 लोग सवार थे. माइक रैने ने बताया कि इस पोत में विस्फोट होने आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल इन कारणों की जांच की जा रही है.