धमतरी। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए जिला कलेक्टर ने बड़ा फैसला लिया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिले के रेस्टोरेंट बार, होटल बार में स्थित बार रूम, स्टॉक रूम और मदिरा संग्रहण स्थल को आगामी 19 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त आदेश दिए हैं। बता दें कि राजधानी रायपुर सहित अन्य जिलों में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है। रविवार के बाद सोमवार को भी राजधानी से ज्यादा मामले सामने नए मामले सामने आए हैं।