New Delhi : Google के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लिया। इस दौरान Sundar Pichai ने ऐलान किया कि कंपनी भारत में 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही सुंंदर पिचाई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने लिखा, आज सुबह Sundar Pichai के साथ एक सफल बातचीत हुई। हमने भारत के किसानों, युवाओं तथा उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए तकनीक के उपयोग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वहीं Sundar Pichai ने अपने ट्वीट में लिखा, गूगल ने भारत की डिजिटल इकॉनोमी को बढ़ावा देने के लिए यह निवेश किया है। पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया विजन को सपोर्ट करने पर हमें गर्व है।