नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट की डेट को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 10वीं का रिजल्ट 14 जुलाई को नहीं जारी होगा।
इससे पहले अनुमान लगाए जा रहे है कि सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम 15 जुलाई को जारी कर सकती है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिये रिजल्ट की घोषणा की है।
निशंक ने ट्वीट करके बताया कि दसवीं का रिजल्ट कल यानी 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार अब दोपहर 12 बजे से पहले ही रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। निशंक मंत्री ने बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी।
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इसके साथ छात्र अपने स्कूल व डिजिलॉकर से भी अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू हुई थीं। जिसमें 10वीं का अंतिम पेपर 18 मार्च को था।
ऐसे मिलेंगे मार्क्स
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के लिए निर्धारित हैं। जिसमें पीरियाडिक टेस्ट (PT) के लिए 10 अंक, नोटबुक जमा कराने के 05 अंक और सब्जेक्ट इनरिचमेंट एक्टीविटी के लिए 05 अंक पर तय किए जाएंगे।
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।