WBCHSE West Bengal HS Result 2020: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार यानी आज 17 जुलाई 2020 को कक्षा 12वीं बोर्ड या उच्चतर माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा.
एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद जो छात्र WBCHSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
इस साल बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए मेरिट सूची जारी नहीं करेगा. इस परीक्षा में लगभग आठ लाख छात्र शामिल हुए हैं. पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ” रिजल्ट 17 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे घोषित किए जाएंगे और छात्र वेबसाइट पर शाम 4 बजे से अपना रिजल्टों की जांच कर सकेंगे.” बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा मार्च के महीने में आयोजित की थी. लेकिन महामारी के कारण कुछ परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं.
जुलाई के लिए उन्हें पुनर्निर्धारित किया गया था लेकिन बाद में बढ़ते कोविड -19 मामलों को देखते हुए रद्द कर दिया गया था. 31 जुलाई को दोपहर 2 बजे से स्कूलों को मार्क-शीट वितरित किए जाएंगे.
कॉलेजों में प्रवेश ऑनलाइन होगा. कक्षाओं के शुरू होने के बाद छात्रों की अंकतालिकाओं का सत्यापन किया जाएगा. पिछले साल पश्चिम बंगाल कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 8,16,243 छात्र उपस्थित हुए और 86.92% उत्तीर्ण हुए थे.
इन वेबसाइटों के जरिए करें WBCHSE West Bengal HS Result 2020 चेक
wbresults.nic.in
exametc.com
results.shiksha
westbengal.shiksha
westbengalonline.in
fastresults.in
ऐसे करें WBCHSE West Bengal HS Result 2020 चेक
WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जहां ‘ पश्चिम बंगाल 12 वीं रिजल्ट 2020 ’
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और नाम दर्ज करें.
आपका पश्चिम बंगाल 12 वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें.