शोपिया: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार (18 जुलाई) सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराए हैं।
सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटे में 6 आतंकियों को ढेर किया है। पिछले 24 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है। शोपियां में आज (18 जुलाई) तड़के ही सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। ऑपरेशन फिलहाल जारी है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला हुआ है।
बीते दिन (17 जुलाई) कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। वहीं तीन जवान भी घायल हुए थे।