Mumbai: बॉलीवुड के दिंवगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत sushant singh rajput के निधन के बाद उनके फैंस और कई सेलेब्स सीबीआई जांच की लगातार मांग कर रहे हैं. एक्टर की मौत के एक महीने बादल भी पुलिस की जांच से फैंस संतुष्ट नहीं हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. हाल ही में अब निर्भया के वकील सीमा समृद्धि ने भी ट्वीट कर मोदी से इस मामले की जांच के लिए मांग की है.
सीमा समृद्धि ने ट्विटर पर लिखा- ‘ माननीय प्रधानमंत्री जी, सुशांत सिंह की मृत्यु का सच जानने का हर भारतीय का अधिकार है. लेकिन एक महीने से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी मुंबऊ पुलिस सच सामने लाने में नाकामयाब रही है. आपसे अनुरोध हम सब के पंसदीदा हीरो का केस आप सीबीआई को दीजिए. ‘
हालांकि ट्विटर पर किया गया ये ट्वीट जिस अकाउंट से किया गया है वो वेरिफाइड नहीं है.बताते चलें कि सीमा समद्य़धि ने ही निर्भया केस को हैंडल किया था. उन्होंने लगाताकर सात साल की लड़ाई के बाद इस केस में विजयी पाई.