मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या अर्जुन पाई गईं Covid-19 Positive
उन्होंने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की पुष्टि की.
Aishwarya Arjun tests Coronavirus positive: पूरा देश अब तक कोरोनावायरस से जंग लड़ रहा है. बॉलीवुड के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर भी इस महामारी का साया है. अब मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या अर्जुन कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाई गई हैं और फिलहाल अपने घर पर क्वॉरंटाइन में हैं.
उन्होंने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की पुष्टि की.
अभिनेत्री ने लिखा, “मैं हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हूं. पेशेवर मेडिकल टीम द्वारा निर्देशित सभी आवश्यक सावधानियां बरतते हुए घर पर क्वॉरंटाइन में हूं. पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे कृपया अपना ख्याल रखें. सभी सुरक्षित रहें और कृपया मास्क पहनें! मैं आपको जल्द ही अच्छे स्वास्थ्य की जानकारी दूंगी. ईश्वर कृपा बनाए रखें. सादर, ऐश्वर्या अर्जुन.”
ऐश्वर्या मशहूर तमिल, तेलुगू और कन्नड़ अभिनेता-फिल्मकार अर्जुन सरजा की बेटी हैं, जिन्हें लोग ‘एक्शन किंग’ के नाम से जानते हैं. बता दें कि इससे पहले कन्नड़ सिनेमा के पॉपुलर स्टार ध्रुव सर्जा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यही नहीं इनके साथ इनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं.