12th Result 2020: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं की परीक्षा के नतीजे का एलान 21 जुलाई को किया जाएगा। बोर्ड के प्रवक्ता के मुताबिक, परीक्षा परिणाम सुबह 11 बजे से बोर्ड की वेबसाइट http://www.pseb.ac.in/ और http://www.indiaresults.com/select-state.htm पर देखे जा सकेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने अपना ग्रेड सुधारने को अतिरिक्त विषय की परीक्षा देने का केवल एक विषय का फार्म भरा था, ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा का आयोजन कोविड संबंधी माहौल सुधरने पर पहले से प्राप्त हुई फीस के अनुसार ही कराई जाएगी।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार दोपहर बाद बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में करीब पौने तीन लाख विद्यार्थी प्रविष्ट हुए थे। बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। बारहवीं कक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी शाम तक जारी कर दिया जाएगा। हरियाणा के छात्र 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां पर क्लिक करें