मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित खुदकुशी के मामले में पुलिस लगातार उनके संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ कर रही है।
बीते कुछ दिनों में सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों, दोस्तों, निर्माता और निर्देशकों समेत सह-कलाकारों से पूछताछ की जा चुकी है। अब पुलिस ने इस मामले में तीन मनोचिकित्सकों के बयान दर्ज किए हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की जांच कर रही बांद्रा पुलिस ने बताया कि इन मनोचिकित्सकों के बयान बीते तीन-चार दिन से लिए जा रहे थे। ये सभी मनोचिकित्सक सुशांत के संपर्क में थे। सुशांत इन्हीं मनोचिकित्सकों से सलाह भी ले रहे थे। पुलिस ने बताया कि अवसाद से जूझ रहे सुशांत नवंबर, 2019 से ही इलाज करा रहे थे।