रायपुर से 244, पुरे छत्तीसगढ़ में 426 कोरोना के मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर: 24 जुलाई को राजधानी समेत पुरे प्रदेश में सबसे ज्यादे मरीज मिले, वही दूसरी तरफ 180 डिस्चार्ज, 2 की मौत, एक्टिव केस 2216 हो गये हैं
Chhattigarh Latest Corona Update: छत्तीसगढ़ में 24 July को 426 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में मिले कोरोना पॉजेटिव मरीजों (Corona Patients) का सबसे बड़ा आंकड़ा है। प्रदेश में 24 घंटे में 371 मरीज मिले थे जो सर्वाधिक आंकड़ा था, 426 मरीज ने पिछले सारे आंकड़े तोड़ दिये। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 6819 पहुंच गया है, वहीं प्रदेश में एक्टिव केस 2216 हो गये हैं।
Highlights
426 छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज मिले |
---|
244 रायपुर कोरोना के मरीज मिले |
6819 कुल मरीजों का संख्या |
2216 एक्टिव केस |
2216 डिस्चार्ज |
2 की मौत |
राजधानी में आज एक ही दिन में 244 कोरोना मरीज मिले हैं, इससे पहले कल मरीज 211 मिले थे। आज शाम तक रायपुर में मरीजों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 164 दिया गया था, जिसमें देर रात होते-होते 88 और जुड़ गये। वहीं बेमेतरा से 7 और दुर्ग से 1 नये मरीज मिले हैं।
वहीं अब राजनांदगांव में 28, दुर्ग में 20, बस्तर में 18, कांकेर में 15, कोंडागांव व कोरबा में 14-14, बलरामपुर में 11, रायगढ़ में 10, बीजापुर व सरगुजा में 9-9, सूरजपुर में 8, जांजगीर में 06, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, दंतेवाड़ा 2-2, महासमुंद व गरियाबंद 1-1 मरीज मिले हैं।
रायपुर के आंबंडेकर अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय बलौदाबाजार की महिला की मौत हुई है। वहीं रायपुर के 33 वर्षीय एक पुरूष की भी आज मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में आज कुल 180 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।