MPBSE MP Board 12th result 2020 Live Updates : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( एमपीबीएसई ) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा www.livehindustan.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस साल कुल 68.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्राओं ने इस बार भी बाजी मारी है। यहां छात्राओं का पास फीसदी 73.40 फीसदी रहा है, वहीं 64.66 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार परीक्षाएं 2 मार्च से 31 मार्च के बीच शेड्यल की गई थीं। लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडान के कारण परीक्षाएं बाधित हुईं। आखिरकार सरकार ने 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून के बीच आयोजित करवाईं।
यहां पढें MP Board 12th result 2020 Live Updates :
किस संकाय में कौन रहा टॉपर
– कला संकाय में रीवा की खुशी सिंह 486 अंकों के साथ टॉपर रहीं
– विज्ञान-गणित संकाय में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा 495 अंकों के साथ टॉपर
– वाणिज्य संकाय में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला 487 अंकों के साथ टॉपर
– कृषि संकाय में शिवपुरी के गौरव ओझा और पन्ना के सत्यम लोधी 483 अंकों के साथ टॉपर रहे
– ललित कला संकाय, गृह विज्ञान में छतरपुर की शुभांशी मिश्रा ने 444 अंकों के साथ टॉपर रहीं
– जीव विज्ञान संकाय में शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता 490 अंकों के साथ टॉपर रहीं
विज्ञान-गणित ग्रुप के टॉपर
रैंक 1- प्रिया, शासकीय बालक बहु. उत्कृष्ट उ. मा. वि. क्र 1, मंदसौर, 495
रैंक 1- रिंकू बथरा, शासकीय बालक बहु. उत्कृष्ट उ. मा. वि. क्र 1, मंदसौर, 495
रैंक 2 – हरीश, शा. बालक, बहु. उत्कृष्ट उ. मा. वि. क्र 1, मंदसौर, 491
रैंक 3 – नरेन्द्र कुमार पटेल, शा. महाराजा बहु. उत्कृष्ट उ. मा. वि. क्र-1, छतरपुर, 486
रैंक 4 – साक्षी मिश्रा, शा. कन्या उ. मा. विद्यालय, शोभापुर, होशंगाबाद, 487
रैंक 4- आशीष कुशवाहा, शा. प. ल. शं, झा उत्कृष्ट उ. मा. वि., जबरलपुर, 487
रैंक 5- दिव्यांश ओझा, उत्कृष्ट उ. मा. वि. क्र 1 शिवपुरी, 486
आर्ट्स के टॉपर
रैंक 1- खुशी सिंह, शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय, त्यौथर, रीवा – 486
रैंक 2- मधुलता, शा. बहु. उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय, नरसिंहपुर, 479
रैंक 3- निकिता पाटीदार, शा. बहु. उत्कृष्ट उ. मा क्र 1. विद्यालय, नीमच कैंट, 476
रैंक 4- रियांशी शाक्यवार, मानस उ. मा. ब्यावरा, राजगढ़, 474
रैंक 5- निराली शर्मा, शा. कन्या उ. मा , उन्नाव, दतिया, 473
कॉमर्स के टॉपर (500 में से अंक)
रैंक 1- मुफद्दल अरवीवाला, अल्फा इंग्लिश स्कूल, नीमच, – 487
रैंक 2- प्रियांशी यादव, सेंट जॉनस स्कूल, छपड़ा, देवास, – 480
रैंक 3- निकिता भार्गव, उत्कृष्ट स्कूल, विदिशा – 480
रैंक 4- आंचल जैन, सुभाष उत्कृष्ट स्कूल, विदिशा – 479
रैंक 5- कृतिका भाटी, सेंट जॉनस स्कूल, छपड़ा, देवास, – 477