रायपुर से 158 और पूरे छत्तीसगढ़ में 306 कोरोना मरीज मिले
28 जुलाई को रायपुर से 158, छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 306 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा 8000 के पार
रायपुर/28 July Corona Update Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को शाम 8.30 बजे और 10.30 बजे मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि आज कुल नए 306 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जिला:
रायपुर से 158,
राजनांदगांव से 20,
दुर्ग से 20,
बिलासपुर व बस्तर से 18—18,
नारायणपुर से 11,
रायगढ़ व बलौदाबाजार से 8—8,
सरगुजा व गरियाबंद से 6—6,
कबीरधाम से 5,
कोरबा व मुंगेली से 4—4,
बलरामपुर, जशपुर, महासमुंद, कोरिया व दंतेवाड़ा से 3—3,
कांकेर व सूरजपुर से 2,
जांजगीर—चांपा से एक मरीज शामिल है.
आज पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी हैं. वहीं आज 267 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से 1 मरीज की मौत भी हुई हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 297481 सैंपल जांच किया गया है, जिसमें 8257 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई हैं, जिनमें अब तक कुल 5439 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2801 मरीज सक्रिय हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से प्रदेश में अब तक 46 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दुर्ग निवासी 63 वर्षीय महिला जो कि पिछले 2 साल से अमाशय के कैंसर से पीड़ित थी व कीमोथेरेपी प्राप्त कर रही थी, सांस की तकलीफ होने की वजह से, कोविड पॉजिटिव दिनांक 26.07.2020 को पाए जाने के उपरांत एम्स आईसीयू में भर्ती थी, उपचार के दौरान ही गंभीर दशा को प्राप्त महिला की हृदय गति अवरूद्ध होने से दिनांक 28.07.2020 को मृत्यु हुई है.