कोरोना वायरसछत्तीसगढ़
Chhattisgarh Corona Update: रायपुर से 98 और पुरे छत्तीसगढ़ में 175 नए कोरोना मरीज मिले
कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. आज प्रदेश में 175 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है.
Chhattisgarh Corona Update on 30 July at 8:30PM: कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. आज प्रदेश में 175 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है.
जिसमे रायपुर से 98,
राजनांदगांव से 21,
दुर्ग से 13,
कोंडागांव से 9,
बिलासपुर से 8,
जांजगीर स व बलौदाबाजार से 4,
कांकेर व नारायणपुर से 3,
मुंगेली-कोरिया-सूरजपुर-बस्तर व दंतेवाड़ा से 2-2,
बेमेतरा-कबीरधाम-गरियाबंद-कोरबा-सरगुजा-बलरामपुर व जशपुर से 1-1 मरीज शामिल है.
वहीं 285 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. आज एक और कोरोना मरीज की मौत हुई है.