मुंबई : फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी व उनके परिवार के खिलाफ मुम्बई के वर्सोवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फिल्म अभिनेता की पत्नी ने देवर पर बेटी का शोषण करने का आरोप लगाया है।
वर्सोवा थाने में पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फिल्म अभिनेता लॉकडाउन के बाद से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित अपने आवास में ही रह रहे हैं।
मुम्बई के गंगाभवन जेपी रोड पश्चिम पर रह रही आलिया सिद्दीकी ने बताया कि वर्ष 2010 में उनकी शादी फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से हुई थी। आलिया ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण फिल्म अभिनेता ने वर्ष 2012 में उन्हें बुढ़ाना स्थित आवास पर बेटी के साथ भेज दिया था।
आलिया का आरोप है कि अभिनेता के छोटे भाई मिनाजुद्दीन सिद्दीकी ने उनकी बेटी को शोषण किया। इस बात की शिकायत उसने सास, देवर फैयजुद्दीन व आयजुद्दीन सिद्दीकी से की थी। आरोप है कि सास व देवरों ने उसे शिकायत करने पर धमकाया था।
पति को यह बात बताई तो उन्होंने कैरियर खराब होने का वास्ता देकर शिकायत नहीं करने दी। अब मुम्बई पुलिस ने आईपीसी की धारा 354,323,504,506,34 व पोक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आलिया के बयान भी दर्ज किए है।
आलिया के सारे आरोप बेबुनियाद : फैजुद्दीन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी ने परिवार की ओर से आलिया के दर्ज कराए गए मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। कहा कि आलिया उनके भाई को ब्लैकमेल करने के लिए अनावश्यक झूठे मुकदमे करा रही हैं। जिस समय की वह घटना एफआईआर में बता रही हैं, उस समय उनकी भतीजी मात्र डेढ़ साल की थी।
उन्होंने बताया कि नवाजुद्दीन से 2010 में शादी की थी और 2011 में उनका तलाक हो गया था। उन्होंने कहा कि आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। जांच में सच सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि आलिया ने फिल्म बनाने के लिए उनके अन्य भाई शमास नवाब से ढाई करोड़ रुपये लिए थे, जो वापस नहीं किए। इसका मुकदमा मुंबई में किया हुआ है। उसके कई अन्य मुकदमे भी चल रहे हैं।