01 Aug 8:30PM: रायपुर से 81 और छत्तीसगढ़ से 193 नए कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले
कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जिला रायपुर से 81, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 9, राजनांदगांव व जांजगीर—चांपा से 8—8, सरगुजा से 7, कोरिया से 5, रायगढ़, बलौदाबाजार व कबीरधाम से 4-4, मुंगेली से 3, बस्तर से 2, कोंडागांव, नारायणपुर, महासमुंद, बेमेतरा व बालोद से एक—एक मरीज शामिल है.

Latest Chhattisgarh Corona Update on 01 August: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने आज शनिवार सायं 8.30 बजे मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि आज कुल नए 193 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जिला रायपुर से 81, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 9, राजनांदगांव व जांजगीर—चांपा से 8—8, सरगुजा से 7, कोरिया से 5, रायगढ़, बलौदाबाजार व कबीरधाम से 4-4, मुंगेली से 3, बस्तर से 2, कोंडागांव, नारायणपुर, महासमुंद, बेमेतरा व बालोद से एक—एक मरीज शामिल है.
आज पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी हैं. वहीं आज 380 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से 1 मरीज की मौत भी हुई हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 323692 सैंपल जांच किया गया है, जिसमें 9385 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई हैं, जिनमें अब तक कुल 6610 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2720 मरीज सक्रिय हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से प्रदेश में अब तक 55 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शदाणी दरबार, रायपुर निवासिनी 75 वर्षीय महिला जोकि उच्च रक्तचाप एव डायबिटीज से विगत 3 वर्षों से पीड़ित थी, पिछले 10 दिनों से बुखार, कफ से ग्रसित हो दिनांक 27.07.2020 को एम्स, रायपुर में उपचारार्थ भर्ती की गई, कोविड पॉजिटिव मरीज थी, रेस्पिेटरी डिस्ट्रेस तथा सेप्टिक शॉक की वजह से महिलाा का मौत दिनांक 31.07.2020 की रात्रि में हो गई है.