भारत में 57,212 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अब 5,64,582 एक्टिव केस
अब भारत में कुल कोरोना के मरीज 16,96,780 हो चुकी है. 36,554 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए.

Latest Corona Update in India: 31 जुलाई शुक्रवार को रात 12 तक 57,212 नए कोरोना मरीज मिले वही 765 लोगो ने अपनी जान गवाई, अब भारत में कुल कोरोना के मरीज 16,96,780 हो चुकी है. 36,554 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए. भारत ने अब तक 1,88,32,970 covid-19 का टेस्ट किया है.
आज कितने लोगो की मृत्यु हुई
जुलाई 31 शुक्रवार को 765 लोगो की जान गई कोरोना वायरस से हुई.
आज कितने लोग ठीक हुए
31 जुलाई शुक्रवार को 36,554 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और डिस्चार्ज होने के बाद घर गए.
आज कितने नए कोरोना पॉजिटिव मिले
शुक्रवार 31 जुलाई को 57,212 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. ज्यादेतर सभी राज्यों में लॉकडाउन है इसके बावजूद केसेस बढ़ रहे है.
अब तक कितने लोग मरे
भारत में कोरोना वायरस से अभी तक 36,551 लोगो की मृत्यु हो चुकी है, जुलाई महीने में रोजाना 700 का औसत रहा है.
अभी तक ठीक हो चुके मरीज
इंडिया के लिए यह अच्छी खबर अब तक 10,95,647 लोग ठीक हो चुके है, ठीक होने का प्रतिशत 64 से ज्यादे है जो बाकि देशो से बेहतर है.
कुल एक्टिव मरीज
टोटल, अब 5,64,582 एक्टिव केसेस है भारत में जिनका इलाज जारी है. कई राज्यों में प्लाज्मा थेरेपी का भी उपयोग किया जा रहा है.
कुल कोरोना मरीज
भारत में अब तक 16,96,780 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है.
Covid-19 Test
भारत ने अब तक 1,88,32,970 covid-19 का टेस्ट किया है.