
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी की मौत हो गई है. कमल रानी 18 जुलाई को कोरोना संक्रमित हुई थीं. रविवार को उन्होंने पीजीआई में अंतिम सांस ली.
कमल रानी इससे पहले वे सांसद भी रह चुकी हैं. फिलहाल वो यूपी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थीं.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरा रद्द कर दिया है. कमल रानी की मौत कोरोना से हुई या किसी और वजह से, इसकी जांच की जा रही है.
कमला रानी का शव लखनऊ से सीधे कानपुर ले जाया जाएगा. Covid Protocal के तहत उनके शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. कमल रानी SGpPGI के apex ट्रामा सेंटर में भर्ती थीं. उनका अंतिम संस्कार कानपुर में होगा. Covid Protocal के तहत उनके शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. कमल रानी SGpPGI के apex ट्रामा सेंटर में भर्ती थीं. उनका अंतिम संस्कार कानपुर में होगा.