कोरोना वायरस: UP में Technical Education मंत्री कमल रानी वरूण की मौत
कोरोना से संक्रमित थीं और लखनऊ के PGI में उनका इलाज चल रहा था

Corona Update in UP: कोरोना के चलते यूपी की टेक्निकल एजूकेशन मिनिस्टर (Technical Education Minister) कमल रानी वरूण का देहांत हो गया। कमल रानी वरुण योगी सरकार की सीनियर मंत्री थी। वे यूपी विधानसभा की सदस्य थीं। इससे पहले वे सांसद भी रह चुकी हैं। कमल रानी वरुण यूपी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन जैसा महत्वपूर्ण विभाग संभाल रही थी।
जानकारी के मुताबिक वे कोरोना से संक्रमित थीं और लखनऊ के PGI में उनका इलाज चल रहा था। आज आखिरकार कोरोना से जंग वे हार गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है।
पूर्व सपा नेता और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का निधन
राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का सिंगापुर में उपचार के दौरान निधन हो गया जहां वह किडनी संबंधी बीमारियों का उपचार करा रहे थे. वह 64 वर्ष के थे. एक समय तक समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी सहयोगी के रूप में राजनीति और फिल्म जगत समेत विभिन्न हलकों में प्रभाव रखने वाले सिंह का 2011 में गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और वह लंबे समय से बीमार थे.