कोरोना वायरसखास खबरछत्तीसगढ़
राजधानी रायपुर में थम नहीं रहा कोरोना का संक्रमण, देखिये आज का आंकड़ा
4 कांस्टेबल, स्टॉफ नर्स और सीए भी हुए कोरोना से संक्रमित…2 मरीजों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज 66 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे 4 कांस्टेबल , रामकृष्ण केयर का स्टॉफ नर्स, वी. वाय हॉस्पिटल से कीपिंग स्टॉफ, सीए और एमआर संक्रमित हुए है.
बता दें कि आज प्रदेश में 178 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 265 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. जिसमे रायपुर से 66, दुर्ग से 32, जांजगीर से 27, जशपुर से 25, रायगढ़ से 15, कोरबा से 4, महासमुंद से 3, सूरजपुर व धमतरी से 2 और राजनांदगांव-कांकेर से 1-1 मरीज शामिल है. बुलेटिन के 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. बता दें कि अब प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 9800 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2483 है।