ब्रेकिंग: सांसद के परिवार के 10 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
राणा दंपति जांच में संक्रमित नहीं पाए गए गए हैं.

अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में विधायक रवि राणा और उनकी सांसद पत्नी नवनीत राणा के परिवार के 10 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
जिला सिविल सर्जन डॉ श्यामसुंदर निकम ने कहा, “रवि राणा के पिता रविवार को संक्रमित पाए गए, जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने कोरोना टेस्ट कराया. विधायक की मां, उनके बेटे, एक बेटी, बहन, दामाद और चार अन्य रिश्तेदारों को संक्रमित पाया गया है. हालांकि राणा दंपति जांच में संक्रमित नहीं पाए गए गए हैं.”
महाराष्ट्र में 4.50 लाख लोग संक्रमित, 15 हजार की मौत
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,968 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,50,196 हो गई. मुंबई के 43 कोविड-19 रोगियों समेत राज्य में 266 मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15,842 हो गया है. यहां एक्टिव केस की संख्या 1,47,018 है. राज्य में अब तक कोविड-19 के 22,98,723 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
महामारी से मरने वालों का आंकड़ा
राज्य की राजधानी मुंबई में 970 नए मामले सामने आए जिससे इस शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,406 हो गई. वहीं उपगनरीय इलाकों में 2,957 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामले यहां बढ़कर 2,49,111 हो गए. मुंबई में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,493 हो गई है जबकि मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9,970 हो गया है.
ठीक हो चुके मरीजों की संख्या
पुणे में सोमवार को 796 और पिंपड़ी-चिंचवाड़ में 731 नए रोगी सामने आए. पुणे में 40 मरीजों और पिंपड़ी-चिंचवाड़ में 13 मरीजों की मौत हो गयी. नासिक में अब तक कोविड-19 के 37,679 मामले सामने आए हैं और 1225 मरीजों की मौत हुई है. कोल्हापुर संभाग में इस महामारी के मामले 11835 तक पहुंच गए और 284 मरीजों की जान गयी. महाराष्ट्र में दूसरे राज्यों के 427 मरीजों का उपचार चल रहा है. अन्य राज्यों के 52 मरीजों ने जान गंवायी है. 10,221 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 2,87,030 तक पहुंच गई.