दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर, तेजी से बढ़ रहे आंकड़े देखिये …..
करीब 215 देश और प्रदेशों में हर दिन संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं।

Coronavirus in world: दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग तेजी से इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। करीब 215 देश और प्रदेशों में हर दिन संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अब तक 1 करोड़ 84 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 6 लाख 97 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राहत की बात है कि 1 करोड़ 16 लाख 72 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं।
वहीं कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका यहां कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है, अमेरिका में अब तक 4,862,174 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 158,929 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 2,446,798 है।
Updates:-
बोलीविया में 1,693 नए मामले और 75 नई मौतें
ऑस्ट्रेलिया में 410 नए मामले और 11 नई मौतें
दक्षिण कोरिया में 34 नए मामले
जमैका में 11 नए मामले
मेक्सिको में 4,767 नए मामले और 266 नई मौतें
चीन में 36 नए मामले
बता दें कि दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश ब्रजिल है यहां अबतक 2,751,665 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 94,702 लोगों की मौत हो चुकी है, और इस वायरस को हरा कर ठिक होने वालों की संख्या 1,912,319 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है यहां अबतक 1,855,331 लोग संक्रमित हुए है और 38,971 लोगों की मौत हुई जबकि 1,230,440 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 856,264 लोग संक्रमित है और अबतक 14,207 लोगों की मौत हो चुकी है और 653,593 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।