कोरोना ब्रेकिंग: प्रधानमंत्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव
घर पर 14 दिनों के लिए किया क्वारंटीन

कोसोवो: कोरोना वायरस की चपेट में आनेवाले दुनिया के दिग्गज भी अछूते नहीं हैं. इसी क्रम में कोसोवो के प्रधानमंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद के संक्रमित होने की खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी.
कोसोवो के प्रधानमंत्री कोरोना पॉजिटिव
अवदुल्लाहु होती ने कोरोना के लक्षण जाहिर होने पर अपना टेस्ट कराया. रविवार को जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद उन्होंने खुद को 14 दिनों के लिए घर पर क्वारंटीन कर लिया है.
इस दौरान उन्होंने सरकारी काम अपने घर से अंजाम देने की बात कही है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, “मामूली खांसी के अलावा मुझे और कोई तकलीफ नहीं है. आज से खुद को 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर रहा हूं. मुझ से हाल ही में मिलनेवाले लोग अपना टेस्ट करा लें.”
कोरोना के दुनिया में 1 करोड़ 84 लाख मामले
गौरतलब है कि कोसोवो की आबादी करीब 18 लाख के करीब है. यहां करीब 9 हजार लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं. जबकि मरनेवालों की संख्या 250 के करीब है. होती की सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा है. आरोप है कि उसने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए गंभीर प्रयास नहीं किए.
जिसके चलते बाल्कन प्रायद्वीप में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में बढ़ोती देखी जा रही है. यहां रविवार को ही कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 13 लोगों की जान चली गई. वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 1 करोड़ 84 लाख से ज्यादा मामले हो गए हैं जबकि मरनेवालों की संख्या 6 लाख 96 हजार पार कर गई है.