इंडिया कोरोना अपडेट: 51 हज़ार से ज्यादे कोरोना के मरीज मिले और ठीक भी हुए!
देश में कोरोना का कहर जरी! देश में 5,84,684 एक्टिव मरीज है वही 849 लोगो ने अपनी जान गवाई, अब भारत में कुल कोरोना के मरीज 19,06,613 हो चुकी है

Live India Corona Update on 05 August: अगस्त 04 मंगलवार को रात 12 तक 51,282 नए कोरोना मरीज मिले वही 849 लोगो ने अपनी जान गवाई, वही अब देश में 5,84,684 एक्टिव मरीज है. अब भारत में कुल कोरोना के मरीज 19,06,613 हो चुकी है. 51,220 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए. भारत ने अब तक 2,08,64,750 covid-19 का टेस्ट किया है.
आज कितने लोगो की मृत्यु हुई
अगस्त 04 मंगलवार तक 849 लोगो की जान गई कोरोना वायरस से हुई.
आज कितने लोग ठीक हुए
अगस्त 04 मंगलवार को 51,220 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और डिस्चार्ज होने के बाद घर गए.
आज कितने नए कोरोना पॉजिटिव मिले
अगस्त 04 मंगलवार को 51,282 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. ज्यादेतर सभी राज्यों में लॉकडाउन है इसके बावजूद केसेस बढ़ रहे है.
अब तक कितने लोग मरे (अगस्त 04 मंगलवार तक)
भारत में कोरोना वायरस से अभी तक 39,820 लोगो की मृत्यु हो चुकी है
अभी तक ठीक हो चुके मरीज (अगस्त 04 मंगलवार तक)
इंडिया के लिए यह अच्छी खबर अब तक 12,81,660 लोग ठीक हो चुके है, ठीक होने का प्रतिशत 68 से ज्यादे है जो बाकि देशो से बेहतर है.
कुल एक्टिव मरीज (अगस्त 04 मंगलवार तक)
टोटल, अब 5,84,684 एक्टिव केसेस है भारत में जिनका इलाज जारी है. कई राज्यों में प्लाज्मा थेरेपी का भी उपयोग किया जा रहा है.
कुल कोरोना मरीज (अगस्त 04 मंगलवार तक)
भारत में अब तक 19,06,613 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है.
Covid-19 Test (अगस्त 04 मंगलवार तक)
भारत ने अब तक 2,08,64,750 covid-19 का टेस्ट किया है.